Advertisement
दो की हुई मौत, बच्ची घायल
हादसा. बड़कागांव व केरेडारी के कंबाडेर में गिरा ठनका बड़कागांव/केरेडारी : बड़कागांव थाना क्षेत्र के नयाटांड़ निवासी पवन कुमार (17वर्ष)की मौत बुधवार की देर शाम वज्रपात से हो गयी. युवक गांव के तुलेश्वर राम का इकलौता पुत्र था. इस घटना में तुलेश्वर राम की 12 वर्षीय पुत्री अंजनी कुमारी भी घायल हो गयी. घटना के […]
हादसा. बड़कागांव व केरेडारी के कंबाडेर में गिरा ठनका
बड़कागांव/केरेडारी : बड़कागांव थाना क्षेत्र के नयाटांड़ निवासी पवन कुमार (17वर्ष)की मौत बुधवार की देर शाम वज्रपात से हो गयी. युवक गांव के तुलेश्वर राम का इकलौता पुत्र था. इस घटना में तुलेश्वर राम की 12 वर्षीय पुत्री अंजनी कुमारी भी घायल हो गयी.
घटना के बाद घर में मातम का माहौल है. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम दोनों भाई-बहन गांव के निकट छोटका डाडी स्थित खेत की ओर अपनी गाय लाने गये थे. इसी बीच आंधी-तूफान के साथ बारिश होने लगी. बारिश होने के बीच में ही ठनका गिरा, जिससे दोनों घायल हो गये.
घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही पवन की मौत हो गयी. उसकी बहन का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
इधर, केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर निवासी 30 वर्षीय अजीत साव (पिता-गुरदयाल साव) की मौत वज्रपात से हो गयी. घटना बुधवार की देर शाम को घटी. बताया जाता है कि बारिश के दौरान अजीत साव अपना घर जा रहा था, इसी दौरान ठनका गिरा, जिसकी चपेट में वह आ गया.
इधर, इस घटना के बाद कंडाबेर गांव में मातम का माहौल है. परिजनों ने सीओ से मुआवजे की मांग की है. सूचना मिलने पर पंचायत सेवक मो हकीम गांव पहुंचे और पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया. सीओ राजेश कुमार ने कहा कि परिजनों को सहयोग किया जायेगा. कानूनी परिक्रिया पूरी होने पर मुआवजा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement