Advertisement
संत जेवियर्स के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, अभिभावकों से बटोरी तालियां
हजारीबाग : संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग में पैरेंटस नाइट का आयोजन गुरुवार को हुआ. मैजिस जुबली अॉडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. मौके पर प्राचार्य फादर पीजे जेम्स ने कहा कि काफी इंतजार के बाद पैरेंटस नाइट भव्य अॉडिटोरियम में हो रहा है. सभी विद्यार्थियों का संपूर्ण शैक्षणिक विकास हो, […]
हजारीबाग : संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग में पैरेंटस नाइट का आयोजन गुरुवार को हुआ. मैजिस जुबली अॉडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. मौके पर प्राचार्य फादर पीजे जेम्स ने कहा कि काफी इंतजार के बाद पैरेंटस नाइट भव्य अॉडिटोरियम में हो रहा है.
सभी विद्यार्थियों का संपूर्ण शैक्षणिक विकास हो, यही स्कूल का लक्ष्य है. विद्यार्थी हर क्षेत्र में सफलता हासिल करें. मौके पर सांस्कृितक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में लघु नाटक कटे हाथ को लोगों ने सराहा.
विद्यार्थी सौमिक कटियार, अकांक्षा सिंह, विपुल विद्या, स्वेत स्नेह, प्रखर सिन्हा, हर्ष कुमार, हेग्रिव, यश आनंद, आभाष कुमार, कुशल कुमार, राजवर्द्धन, श्रेया, उमेद खान, सुमित व आदर्श ने अपनी किरदार निभाई. कव्वाली की प्रस्तुति सराहनीय थी. नृत्य और संगीत और कई आकर्षक जानकारियां बच्चों ने अभिभावकों को दी. बिशप आनंद जोजो, फादर टोमकियो, फादर सेलेटृी, सिस्टर बेटसी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक कार्यक्रम में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement