30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामदल, राजद और जदयू ने की सीबीआइ जांच की मांग

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में गुरुवार को दिन में कर्फ्यू में ढील के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शहर के वर्तमान हालात की समीक्षा की. वहीं संयुक्त रूप से सभी दलों के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर हजारीबाग के लोगों को स्थिति सामान्य बनाने में की गयी भागीदारी के लिए उन्हें धन्यवाद कहा. […]

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में गुरुवार को दिन में कर्फ्यू में ढील के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शहर के वर्तमान हालात की समीक्षा की. वहीं संयुक्त रूप से सभी दलों के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर हजारीबाग के लोगों को स्थिति सामान्य बनाने में की गयी भागीदारी के लिए उन्हें धन्यवाद कहा.
डीवीसी परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में भाकपा, माकपा, सीपीआइएमएल, एआइडीएसओ, राजद और जदयू के प्रदेश स्तरीय नेता जुटे. सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि हाल के दिनों में घटी घटनाओं के बाद हजारीबाग के लोगों ने जिस तरह से संयम का परिचय दिया है, वह काबिले-तारिफ है. सभी दलों के नेताओं ने हजारीबाग में घटी घटना की निंदा की. वहीं घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. नेताओं ने कहा कि हजारीबाग को कैसे बचाया जाये, इस पर जल्द ही बुद्धिजीवियों का सम्मेलन कराया जायेगा.
पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि हजारीबाग में मुहर्रम और रामनवमी में घटी घटनाओं की जांच सीबीआइ से होनी चाहिए. हजारीबाग को एक सांप्रदायिक शहर का रूप देने की कोशिश की जा रही है.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि भडकाऊ सीडी बजाने के कारण घटना घटी है. इसकी सूचना राजद प्रतिनिधिमंडल ने रामनवमी से पहले ही डीआइजी को दी थी. इन सभी चीजों की जांच भी सीबीआइ से होनी चाहिए. सीपीएम के राज्य सचिव जीके बक्शी ने कहा कि हजारीबाग की घटना में सरकार और प्रशासन दोनों दोषी है. रघुवर सरकार के आने के बाद झारखंड में सबसे अधिक सांप्रदायिक घटनाएं हो रही हैं. इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अब हमें घुम-घुम कर जनता को जागरूक करना होगा. पूर्व विधायक जर्नादन पासवान ने कहा कि हजारीबाग की घटना की सीबीआइ से जांच की मांग की जायेगी.
जदयू के प्रदेश महासचिव बटेश्वर मेहता ने कहा कि शहर में शांति बहाल हो, इस पर जनता को सोचना होगा. सीपीएम के राज्य सचिव सदस्य कामरेड प्रकाश विप्लव, राजद के महासचिव अर्जुन यादव, राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, भाकपा माले के सुधीर यादव, सीपीएम के गणेश कुमार सीटू, एसयूसीआइ के कामरेड राजेश रंजन, जिला संयोजक सीपीआइ के शंभु कुमार, एआइडीएसओ के जीवन कुमार, सीपीआइ के नेजाम खान, विपीन कुमार सिन्हा, मो अशरफ, सुरेश कुमार दास, शमशेर आलम, मो चांद, नेजाम अंसारी के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें