23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाट व बस पड़ाव में शौचालय नहीं

चुरचू : चुरचू प्रखंड के चरही चौक बस पड़ाव, चरही बाजारटांड़ व चुरचू बाजार हाट में सामूहिक शौचालय के नहीं रहने से लोगों को परेशानी होती है. बाजार हाट में सामूहिक शौचालय नहीं होने के कारण आये दिन यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कहां-कहां लगते हैं हाट: […]

चुरचू : चुरचू प्रखंड के चरही चौक बस पड़ाव, चरही बाजारटांड़ व चुरचू बाजार हाट में सामूहिक शौचालय के नहीं रहने से लोगों को परेशानी होती है. बाजार हाट में सामूहिक शौचालय नहीं होने के कारण आये दिन यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
कहां-कहां लगते हैं हाट: चरही एनएच-33 के किनारे चरही बाजार हाट सोमवार व गुरुवार को लगता है. बाजार में सामूहिक शौचालय की कोई सुविधा नहीं है. बाजार में प्रखंड के लगभग आठों पंचायत के अलावे भी मांडू, घाटो तक के लोग पहुंचते हैं. वहीं चरही चौक में भी कोई सामूहिक शौचालय की कोई सुविधा नहीं है.
यहां अलग से चार पहिया वाहन पड़ाव की भी सुविधा नहीं है. चुरचू बाजार सोमवार और शुक्रवार को लगता है. यहां भी सामूहिक शौचालय और गाड़ी पड़ाव की कोई व्यवस्था नहीं है. आंगो बाजार शनिवार को लगता है. यहां भी शौचालय की सुविधा नहीं है. महिलाओं के समक्ष और भी विकट समस्या उत्पन्न हो जाती है.
नहीं है पानी की व्यवस्था: चरही बाजार में पानी की सुविधा नहीं है. एक चपानल है, जो खराब है. बाजार में आये लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.
डीप बोरिंग की मांग: चुरचू जिप सदस्य अगनेशिया सांडी पूर्ति, प्रमुख सुदामा प्रजापति व उप-प्रमुख सहित सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों ने चरही बाजार हाट, चरही चौक बस पड़ाव, चुरचू बाजार हाट व आंगो हाट में शौचालय व डीप बोरिंग की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें