चौकसी. डीसी ने सभी मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक, कहा
रामनवमी के जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुस्तैदी से ड्यूटी करने का निर्देश दिया. वहीं, एसपी ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
हजारीबाग : रामनवमी के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है. जुलूस के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर शुक्रवार को दंडाधिकारियों के साथ डीसी मुकेश कुमार ने बैठक की.
बैठक में डीसी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश के अनुसार अपनी ड्यूटी करने को कहा, वहीं अन्य विंदुओं पर विचार-विमर्श किया.
सूचना भवन में दंडाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुकेश कुमार ने कहा कि पूरे जिले में लगभग 260 स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें. उन्होंने असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया वहीं अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की. डीसी ने कहा कि एसडीओ और अपर समाहर्ता प्रमुख संवेदनशील स्थलों का लगातार निरीक्षण करते रहें. कोई भी दंडाधिकारी यदि कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाये गये, तो उन पर अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि सभी दंडाधिकारी मोबाइल से एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे. वहीं वरीय अधिकारियों से भी संपर्क बनाये रखेंगे. किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने का उन्होंने निर्देश दिया.
पांच स्थानों पर लगेंगे मेडिकल कैंप: सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएस वंदना ने बैठक में बताया कि संपूर्ण जुलूस मार्ग के पांच स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाये गये हैं. कैंप में चिकित्सक समेत पारा मेडिकल कर्मी और वॉलेंटियर तैनात रहेंगे. वहीं आवश्यक दवा उपलब्ध रहेगी.
लापरवाही हुई, तो कार्रवाई : एसपी
एसपी अखिलेश झा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिसकर्मी अपने स्थान पर मुस्तैदी से डटे रहेंगे.
वहीं अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे. अपने दायित्व का वे पालन करेंगे. निर्धारित स्थानों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे. कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने पर विभागीय व अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. मौके पर डीएसपी दिनेश गुप्ता, चंदन कुमार वत्स, सदर इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह, रामाशंकर मिश्र, सलाउद्दीन खान, सुमन कुमार, पंकज कुमार समेत सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.