हजारीबाग : मिस इंडिया प्रतियोगिता 2015 में सबसे ज्यादा अवार्ड जीतनेवाली हजारीबाग की प्रणति राय प्रकाश अब आइपीएल क्रिकेट लीग में मुंबई इंडियन के लिए प्रचार की कमान संभाल रही हैं. मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रिंट सूट में हर जगह वह नजर आ रही हैं.
प्रणति ने बताया कि मिस इंडिया में 10 हजार लड़कियों का ऑडिशन हुआ था. फाइनल राउंड के लिए 21 लड़कियों का चयन हुआ था. इसमें सबसे ज्यादा अवार्ड उन्हें मिला. मिस टैलेंट, मिस फैशन आइकॉन, मिस ब्यूटीफूल लेग, मिस बॉडी ब्यूटीफूल में टॉप-पांच में रही.
प्रणति एमवे ब्यूटी क्रीम, गार्नियर हेयर कलर, हिमालिया फेसवास के अलावा कई विज्ञापनों में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. प्रणति ने बताया कि फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी काफी रोजगार उपलब्ध है. प्रणति ने मिस इंडिया 2016 में स्टेली ब्रांड सूट किया है. प्रणति की इस सफलता पर मामा शशांक शेखर काफी गौरवान्वित हैं. पिता कर्नल प्रेम प्रकाश, माता साधना राय, नानी कृष्णा देवी, दादा धर्मदेव प्रसाद को उम्मीद है कि प्रणति और आगे सफलता अर्जित करेगी.