22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य को अर्घ्य देकर वर्ष प्रतिपदा का स्वागत

सूर्य को अर्घ्य देकर वर्ष प्रतिपदा का स्वागतकई स्थानों में मनाया गया वर्ष प्रतिवर्ष हजारीबाग. संस्कार भारती की ओर से वर्ष प्रतिपदा का स्वागत किया गया. माैके पर झील परिसर में सूर्य को अर्घ्य दिया गया. प्रेस क्लब के पास भजन का आयोजन हुआ. पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा ने कहा कि आज के दिन […]

सूर्य को अर्घ्य देकर वर्ष प्रतिपदा का स्वागतकई स्थानों में मनाया गया वर्ष प्रतिवर्ष हजारीबाग. संस्कार भारती की ओर से वर्ष प्रतिपदा का स्वागत किया गया. माैके पर झील परिसर में सूर्य को अर्घ्य दिया गया. प्रेस क्लब के पास भजन का आयोजन हुआ. पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा ने कहा कि आज के दिन ही सृष्टि की रचना हुई थी. देश के कई संत झूलेलाल, आरएसएस के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार व गुरु अंगद देव का जन्म हुआ था. स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना आज ही के दिन ही की थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ पह्लाद सिंह, संजय तिवारी, सतीश होर्रा, सिद्धेश्वर सिंह, निर्मला दास, डॉ केके गुप्ता, सुरेश, हारू रजवार, डॉ दयाशंकर लाल, कविता कुमारी, संजय श्रीवास्तव, अनिल पांडेय व राकेश रंजन ने सहयोग किया.प्रभातफेरी निकाली गयी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बड़ा बाजार में शुक्रवार को वर्ष प्रतिपदा धूमधाम से मनाया. छात्र -छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली और नव वर्ष मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. प्रधानाचार्य वैजनाथ राणा ने महाराजा विक्रमादित्य के चित्र पर माल्यार्पण किया. कहा कि हमें भारतीय संस्कृति के अनुसार वर्ष प्रतिपदा मनाना चाहिए. शिक्षक मनोज ने बच्चों को वर्ष प्रतिपदा के महत्व को बताया. संचालन आचार्या रंजना सिन्हा ने किया. मौके पर राजू राणा, प्रशांत कृष्णा, सुनील कुमार, अनुपम, अनुराधा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अंकिता कुमारी व कमला सिंह मौजूद थे. इधर, बाबू गांव कोर्रा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी वर्ष प्रतिपदा मनाया गया. विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली. प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह व शिक्षकों ने छात्र- छात्राओं को कई जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें