बगोदर: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड तिरला मोड़ के समीप शुक्रवार को एक बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं एक महिला सरिता देवी घायल हो गयी.
उक्त दोनों वाहन एक ही दिशा की ओर जा रहे थ़े दुर्घटना में पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर (जेएच10एएफ-4478) पर सवार दो लोग नीलकंठ महतो व प्रेम कुमार की मौत हो गयी़ ये सभी लक्ष्मण टुंडा गांव के रहने वाले थ़े.
तीनों एक ही मोटरसाइकिल से हजारीबाग जिले के गोविंदपुर गांव से लक्ष्मण टुंडा गांव जा रहे थ़े घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग को लेकर जीटी रोड जाम कर दिया. जाम स्थल पर मृतक के परिजनों को प्रशासनिक तौर पर मुआवजा देने के बाद जाम को हटाया गया. वहीं घटना में दोषी बस को भी जब्त कर लिया गया है. बा को बगोदर पुलिस थाना ले आयी है. इसे लेकर बगोदर थाना में मामला दर्ज किया गया है.