Advertisement
महज चार घंटे ही हो रही है केरेडारी में बिजली आपूर्ति
केरेडारी : केरेडारी प्रखंड में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घटे में से मात्र तीन-चार घंटे ही बिजली मिल रही है. दिन भर बिजली गुल रहती है.शाम के आठ बजे लोगों बिजली मिलती है. वहीं आधे घंटे रहने के बाद बिजली काट दी जाती है. फिर रात 11 बजे बिजली […]
केरेडारी : केरेडारी प्रखंड में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घटे में से मात्र तीन-चार घंटे ही बिजली मिल रही है. दिन भर बिजली गुल रहती है.शाम के आठ बजे लोगों बिजली मिलती है. वहीं आधे घंटे रहने के बाद बिजली काट दी जाती है. फिर रात 11 बजे बिजली बहाल होती है. इसके बाद बिजली की आंख-मिचौनी शुरू हो जाती है.
इस स्थिति से उपभोक्ता परेशान रहते हैं. बिजली बाधित रहने से केरेडारी प्रखंड के छोटे-बडे उद्योग भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों समेत मिल का काम भी प्रभावित होता है.
इतना ही नहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित होती है. क्षेत्र के लोगों के अनुसार घर में रखे फ्रिज, टीवी व वाशिंग मशीन शोभा की वस्तु बन कर रह गया है.
ब्रेकर हटाने की मांग : केरेडारी के बिजली ऑपरेटर ने बताया कि बिजली डेमोटांड़ से चालू होने के बाद बडकागांव के ऑपरेटर बिजली को रोके रहता है. दर्जनो बार फोन करने के बाद भी लाइन चालू नहीं होने के कारण यह स्थिति होती है. केरेडारी के उपभोक्ताओ ने बिजली विभाग से बड़कागांव से बिजली रोकने पर हर्जाना देने व ब्रेकर हटाने की मांग डीसी से की है.
ग्रामीण बिजली नहीं मिलने से आंदोलन का भी मन बना रहे हैं.ये गांव हैं प्रभावित : बिजली नहीं मिलने से प्रखंड के हेवई, पहरा, पगार, पचडा, सायल, बडकीटांड़, बिरहोर कॉलोनी समेत कई गांवों के लोग अंधेरे में रह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement