बरही (हजारीबाग) : शिवपुर गढ़लाही के जिरवा घोंघरी में मिट्टी की चाल धंसने से दाे महिलाआें की माैत हाे गयी. एक घायल हाे गयी. बरसोत गांव की 10-15 महिलाएं घर की पुताई के लिए दुधिया मिट्टी लाने गयी थी. खुदाई के दाैरान मिट्टी धंस गयी. शांति देवी (30, पति देवकुमार रविदास) व गीता देवी (35, पति सुरेश रविदास) मिट्टी के नीचे दब गयी. घटनास्थल पर ही दाेनाें की माैत हाे गयी. गांव की ही कविता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी़
घटना में कुछ अन्य महिलाएं के जख्मी हाेने की भी सूचना है. घटना शनिवार दोपहर दो बजे घटी. हल्ला मचाने पर गांव के लोग दाैड़े. मिट्टी के नीचे दबे गीता देवी के शव सहित कई घायल महिलाओं को निकाला़ प्रशासन के लाेग, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर व पंचायत प्रतिनिधि ने जेसीबी से मिट्टी काे हटवाया, शांति देवी का शव मिला. घायल कविता देवी को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ मृतकाें के आश्रित को राहत देने की घोषणा की गयी है़