22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थी निष्कासित

मैट्रिक की परीक्षा में कई जगह हुई गड़बड़ी बरकट्टा : झारखंड माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से बरकट्ठा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में हुई़. परीक्षा में बरकट्ठा के पांच केंद्रों में 2309 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. गुरुवार को गणित विषय की परीक्षा में बालिका उवि बरकट्ठा केंद्र में कदाचार की सूचना मिली. सबंधित केंद्रों […]

मैट्रिक की परीक्षा में कई जगह हुई गड़बड़ी

बरकट्टा : झारखंड माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से बरकट्ठा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में हुई़. परीक्षा में बरकट्ठा के पांच केंद्रों में 2309 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. गुरुवार को गणित विषय की परीक्षा में बालिका उवि बरकट्ठा केंद्र में कदाचार की सूचना मिली. सबंधित केंद्रों के वीक्षक भी बगैर ड्यूटी के अपने स्कूलों के विद्यार्थियों को चोरी कराते मिले. इसकी शिकायत मिलने पर बरही एसडीओ शब्बीर अहमद बालिका उवि, बरकट्ठा पहुंच़े एसडीओ ने केंद्र अधीक्षक जवाहर चौधरी को कड़ी चेतावनी दी.

वहीं बाहरी लोगों को केंद्र में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने परियोजना बालिका उवि एवं मवि बरकट्ठा केंद्र से चार विद्यार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा. वहीं चार अभिभावकों को भी गिरफ्तार कर लिया. परीक्षा में प्लस टू उवि बरकट्ठा में छोटानागपुर हाई स्कूल बेडोकला के 399 एवं उत्क्रमित उवि चौबे के 158 छात्र शामिल हुए.

वहीं तीन छात्र अनुपस्थित रहे. मवि केंद्र, बरकट्ठा में आदिवासी उवि शीलाडीह के 195 विद्यार्थी, उवि कलहाबाद के 165 विद्यार्थी, उवि सलैयडीह के 58 विद्यार्थी एवं मॉडल स्कूल के 26 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि दो विद्यार्थी अनुपस्थित थ़े बालिका उवि केंद्र में सर्वोदय उवि अलगडिहा के 268 छात्र, उवि अलगडीहा के 65 छात्र, उवि गंगपाचो के 94 छात्र एंव उर्दू उवि रागडीह के 49 छात्र परीक्षा में शामिल हुए.

बुनियादी विद्यालय बेलकप्पी केंद्र में बालिका उवि बरकट्ठा के 336 छात्र, कस्तूरबा विद्यालय के नौ छात्र एवं उवि चलकुशा के 38 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. दो छात्र उनुपस्थित रहे. आदिवासी उवि शिलाडीह केंद्र में उवि झुरझुरी के 179 छात्र, उवि कपका के 138 छात्र एवं उवि बेलकप्पी के 102 छात्र परीक्षा में शामिल हुए़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें