दुर्घटना स्थल से 20 किमी दूर मिला शव
हजारीबाग : अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हार्डवेयर इंजीनियर भोला सिंह पिता अर्जुन सिंह की मौत हो गयी. वह चतरा मयुरहंड थाना क्षेत्र के परसावां गांव का रहनेवाले थे. भोला सिंह रांची स्थित कैजन कंपनी में कार्यरत थे.
घटना सोमवार सुबह आठ बजे एनएच-100 हजारीबाग–विष्णुगढ़ पथ पर स्थित केसुड़ा मोड़ के निकट घटी. भोला सिंह रांची से धनबाद हीरो होंडा मोटरसाइकिल जेएच01आर/3285 से जा रहें थे. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. क्षतिग्रस्त अवस्था में मोटरसाइकिल को मुफस्सिल पुलिस ने केसुड़ा मोड़ से बरामद किया. जबकि इंजीनियर का शव केसुड़ा मोड़ से 20 किमी दूर सात माइल विष्णुगढ़ के निकट मिला.
पुलिस परेशान
क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल मिलने के बाद मुफस्सिल पुलिस घायल व्यक्ति की तलाश में जुट गयी. पुलिस घटना की जानकारी लेने सदर अस्पताल पहुंची. अस्पताल में भी कोई घायल नहीं मिला. घटना की भी जानकारी नहीं मिली. मुफस्सिल पुलिस ने कई थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल का नंबर बता कर जानकारी लेने के लिए संपर्क साधा.
मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि अंतत: शव विष्णुगढ़ के सात माइल के निकट मिलने की जानकारी हुई. इसके परिजनों को इसकी सूचना दी गयी.
शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. भोला सिंह के पिता अर्जुन सिंह ने फर्द ब्यान में इस बात की संभावना जतायी है कि जिस वाहन से उसकी दुर्घटना हुई होगी उस पर सवार लोग घायल भोला सिंह को इलाज के लिए ले जा रहे होंगे लेकिन शायद रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी होगी. इसके बाद वे लोग शव को रास्ते में उतार कर छोड़ दिये होंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.