चौपारण : थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित पांडेयबारा के पास वाहन दुर्घटना में मां-बेटी की मौत हो गयी. जबकि स्कार्पियो पर सवार पिता तथा दूसरी पुत्री घायल हो गये. घटना मंगलवार रात करीब 9.30 बजे की है.
घटना के शिकार लोग स्कार्पियो जेएचओ1के/ 1744 से अपने गांव सीवान से भुरकुंडा लौट रहे थे. इसी बीच वाहन चला रहे अमोद कुमार सिंह ने संतुलन खो दिया और होटल पर पहले से खड़े एक ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया.
इससे स्कार्पियो पर सवार ममता सिंह 30 वर्ष, (पति अमोद कुमार सिंह) एवं ममता की मां राजेश्वरी देवी 50 वर्ष (पति बीएन सिंह) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. गाड़ी पर सवार अमोद कुमार सिंह 32 वर्ष, उनकी पुत्री गुनगुन कुमारी सात वर्ष, घायल हो गये. सूचना पाते ही पुलिस ने घायल पिता-पुत्री को सामुदायिक अस्पताल चौपारण में इलाज के लिए भरती कराया और शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया.