हजारीबाग : केरेडारी दक्षिणी जिला परिषद प्रत्याशी द्रौपदी देवी ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. इसमें मतगणना पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गयी है.
उन्होंने कहा कि मतों की घोषणा पंचायतवार व चक्रवार नहीं की गयी है. इसकी शिकायत मतगणना अभिकर्ता द्वारा उपस्थित अधिकारियों को की गयी. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने रिजेक्ट मतों की गिनती की जांच कराने की मांग व राज्य निर्वाचन आयोग से पुनर्मतगणना कराने की मांग की है.