23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 परीक्षा कार्यक्रमों को दी गयी सहमति

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड की बैठक कुलपति सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कुलपति कक्ष में हुई. स्नातक पार्ट-1 रिजल्ट, बीडीएस रिजल्ट, बीएएमएस, एमबीबीएस, बीटेक एवं पीएचइडी के प्रकाशन को सहमति दी गयी. परीक्षा फॉर्म भरने एवं 25 परीक्षा कार्यक्रमों को निकालने की स्वीकृति दी गयी. दो दिसंबर से परीक्षा फॉर्म […]

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड की बैठक कुलपति सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कुलपति कक्ष में हुई. स्नातक पार्ट-1 रिजल्ट, बीडीएस रिजल्ट, बीएएमएस, एमबीबीएस, बीटेक एवं पीएचइडी के प्रकाशन को सहमति दी गयी.

परीक्षा फॉर्म भरने एवं 25 परीक्षा कार्यक्रमों को निकालने की स्वीकृति दी गयी.

दो दिसंबर से परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा : परीक्षा बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की प्रस्तावित तिथि की स्वीकृति दी है. संस्कृत में उप शास्त्री, शास्त्री पार्ट-1, पार्ट-2, पार्ट-3, पीजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म दो दिसंबर से भरा जायेगा.

परीक्षा तिथि को मिली सहमति : परीक्षा बोर्ड ने 25 परीक्षाओं के प्रस्तावित तिथि को सहमति दी है. परीक्षा नियंत्रक परीक्षा कार्यक्रम निकालेंगे. एलएलबी पार्ट-2 एवं पार्ट-3 के वाइवा परीक्षा की प्रस्तावित तिथि नौ दिसंबर है. बीसीए पार्ट-1 एवं बायोटेक्नोलॉजी की प्रायोगिक परीक्षा नौ दिसंबर से होगी.

एमएड द्वितीय सेमेस्टर, एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर, एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल, एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल पार्ट 1 पार्ट 2 के परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 13 दिसंबर है. बीएचएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ प्रोफेशनल 2012 की परीक्षा 18 दिसंबर से होगी. बीटेक पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर की परीक्षा 20 दिसंबर से. संस्कृत में उप शास्त्री 2013, शास्त्री पार्ट 1, पार्ट 2, पार्ट 3, पीजी द्वितीय सेमेस्टर, पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तीन जनवरी 2014 से होगी. बीएड 2013 की परीक्षा की प्रस्तावित तिथि पांच जनवरी 2014 है.

बीटेक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर 2013 की परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 16 जनवरी 2014 निर्धारित की गयी है. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ एम सिद्दीकी, कुलसचिव डॉ एसपी सिन्हा, डॉ अजय शर्मा, संकायाध्यक्ष डॉ जेके प्रसाद, डॉ आरसी प्रसाद, डॉ मदन मोहन पाठक, डॉ टीके शुक्ला समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

कारण पूछा जायेगा : स्नातक पार्ट 2 उत्तर पुस्तिका के पुनमरूल्यांकन में अंक का बहुत उतार- चढ़ाव पाया गया है. विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दर को देकर उत्तर पुस्तिका देखा था. इसके बाद कुलपति के पास अंक सुधार के लिए आवेदन दिया था.

इसी क्रम में अर्थशास्त्र, भौतिकी एवं रसायन शास्त्र की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनमरूल्यांकन करवाया गया. जिसमें अंकों का काफी-उतार चढ़ाव पाया गया. जिसके कारण परीक्षा बोर्ड ने संबंधित विषयों के उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया है.

पार्ट वन में 63 % रिजल्ट

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय पार्ट-वन 2013 की परीक्षा में विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन नहीं है. कुल 85 हजार 607 विद्यार्थियों में से 53 हजार 970 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 29 हजार 72 विद्यार्थी फेल हो गये.

पार्ट 1 में उत्तीर्ण करनेवाले का प्रतिशत 63 है. कला प्रतिष्ठा में 61 प्रतिशत, साइंस में 45 प्रतिशत, कॉमर्स में 81 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. जबकि कला सामान्य में 58 प्रतिशत, साइंस सामान्य में 29 प्रतिशत एवं कॉमर्स सामान्य में 69 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें