कटकमसांडी : वन विभाग की लकड़ी कटाई को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों ने पेलावल ओपी में अलग-अलग मामला दर्ज कराया है.महेंद्र यादव ग्राम ढेंगुरा ने गांव के अरशद मियां, इजहार मियां, आफाक उर्फ गुड्ड, मोजिक मियां, रकीद मियां, मंजूर मियां, चांद मियां, कुद्दुस मियां, छोटन मियां, पप्पू मियां, इजहार मियां सहित 200 अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है.
वहीं मो अख्तर ने प्रकाश यादव, बबलू यादव, आकाश यादव, कामेश्वर गोप, रमेश यादव, शंकर यादव, दीपू यादव, महेंद्र गोप समेत 10-15 अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.