13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंप यार्ड बनता जा रहा है नगवां हवाई अड्डा

मिट्टी व माइनिंग का पत्थर हवाई अड्डा परिसर में फेंका जा रहा है हवाई पट्टी का अस्तित्व संकट में, कार्रवाई की मांग हजारीबाग : नगवां हवाई अड्डा का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. खुले रहने के कारण इसका अतिक्रमण किया जा रहा है़ अब उसे डंप यार्ड में बदल दिया जा रहा है. यहां […]

मिट्टी व माइनिंग का पत्थर हवाई अड्डा परिसर में फेंका जा रहा है
हवाई पट्टी का अस्तित्व संकट में, कार्रवाई की मांग
हजारीबाग : नगवां हवाई अड्डा का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. खुले रहने के कारण इसका अतिक्रमण किया जा रहा है़ अब उसे डंप यार्ड में बदल दिया जा रहा है. यहां ट्रक का ट्रक पत्थर व मिट्टी डंप किया जा रहा है. इसकी चहारदीवारी के लिए पैसा आकर पड़ा हुआ है. लेकिन चहारदीवारी अब तक नहीं हो पायी है. जिस कारण हवाई अड्डा के जमीन का अतिक्रमण तेजी से हो रहा है.
हवाई अड्डा की जमीन पूरी तरह से डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है. ग्राउंड के किनारे-किनारे पत्थर माइंस खदानों से निकलने वाले मिट्टी व पत्थर को मैदान में हाइवा गाड़ियों के माध्यम से जमा कर दिया जा रहा है. अगर इस पर जल्द से जल्द रोक नहीं लगी तो पूरा मैदान डंपिंग यार्ड में बदल जायेगा. प्रशासन ने अभियान चला कर क्रशर बंद कराया. क्रशर बंद होने के बाद मैदान पूरी तरह से खाली था
लेकिन छह-सात माह में मैदान का आधा भाग पूरी तरह से पत्थर व मिट्टी से भर गया है. एनएच-33 से चुरचू जानेवाले मार्ग में यह जमाव सबसे अधिक हो रहा है.
कहां से आ रहा है मिट्टी व पत्थर : चुरचू गांव के किनारे स्थित जितने माइंस खदान हैं उन खदानों से प्रतिदिन हाइवा गाड़ियों से मिट्टी का उठाव होता है. उसे मैदान में आकर गिरा दिया जाता है. गाड़ियों के उड़ते धूल से चुरचू गांव के लोग भी परेशान हैं.
जमीन की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेवारी : एसडीओ अनुज प्रसाद ने कहा कि नगवां हवाई अड्डा हजारीबाग की पहचान है. इसकी जमीन की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेवारी है. हो रहे अतिक्रमण एवं हवाई अड्डा की जमीन को पत्थर खदानों का डंप यार्ड की तरह इस्तेमाल करने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी.
ऐसा करनेवालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. इसके लिए सदर सीओ को अधिकृत किया गया है. सीओ पुलिस विभाग के साथ मिल कर इसकी पूरी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे. हवाई पट्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें