23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदमा साई सेंटर सीआरपीएफ को सौंपा

हजारीबाग/पदमा : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के हजारीबाग स्थित पदमा खेलगांव को सीआरपीएफ 22 व 154 बटालियन को सुपुर्द कर दिया. बुधवार को पदमा साई सेंटर के बहुउद्देशीय भवन के निरीक्षण के बाद सलाहकार ने कमांडेंट आरए संपत व नीरज पांडेय को शिफ्ट करने के आदेश दिये. सलाहकार […]

हजारीबाग/पदमा : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के हजारीबाग स्थित पदमा खेलगांव को सीआरपीएफ 22 व 154 बटालियन को सुपुर्द कर दिया.

बुधवार को पदमा साई सेंटर के बहुउद्देशीय भवन के निरीक्षण के बाद सलाहकार ने कमांडेंट आरए संपत व नीरज पांडेय को शिफ्ट करने के आदेश दिये. सलाहकार ने बताया कि फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ के जवान यहां रहेंगे.

इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. साई प्राधिकरण के अधिकारी सेंटर संचालित करने के लिये विशेष रुचि नहीं दिखा रहे हैं. भवन व मैदान बन जाने के पांच साल बाद भी प्रशिक्षण शुरू नहीं किये जाने पर यह निर्णय लिया गया है.

पार्क की फाइल लंबित

सलाहकार के विजय कुमार ने सर्किट हाउस के समीप 33 एकड़ भू-भाग पर 4.78 करोड़ की लागत से बने शहीद निर्मल महतो पार्क का निरीक्षण किया. पीसीसीएफ एके मल्होत्र ने बताया कि वन विभाग कार्यालय में प्रस्ताव फाइल लंबित है.

के विजय कुमार ने सलाहकार मधुकर गुप्ता के ध्यान में लाने की बात कही. इधर, गरमी में देखरेख के अभाव में पार्क में लगे औषधीय पौधे, 200 किस्म के गुलाब व सभी तरह के पौधे सूख रहे हैं. राशि के अभाव में रखरखाव के अन्य कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं.

डीआइजी होंगे बहाल

सलाहकार के विजय कुमार पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिलवाने और प्रशिक्षु डीएसपी को प्रोत्साहित करने के लिये आये थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही डीआइजी को बहाल किया जायेगा. झारखंड में जंगल वारफेयर प्रशिक्षण को विशेष महत्व दिया जायेगा.

47.7 एकड़ भूमि पर बना है साई खेलगांव

भारतीय खेल प्राधिकरण ने वर्ष 2008 में ही 20 करोड़ की लागत से साई सेंटर का काम पूरा किया था. यहां 47.7 एकड़ भूमि पर साई खेलगांव बना है. एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबाल का प्रशिक्षण केंद्र बना है. खिलाड़ियों के रहने, खेलने व प्रशासनिक भवन भी बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें