ढाई साल बाद भी नहीं हुआ सड़क निर्माणइटखोरी: 1 जर्जर सड़कइटखोरी. बानाजांग मोड़ भाया पकरिया गांव से मलकपुर मोड़ तक पक्की सड़क का निर्माण ढाई साल बाद बी भी पूरा नहीं हुआ. सड़क पर पत्थर निकल आये हैं. जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है. सड़क का निर्माण 13 मार्च 2013 को शुरू हुआ था. जिसे 12 सितंबर 2014 तक पूरा करना था. अब तक मात्र ग्रेड वन का काम हुआ है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृति है. यह काम आरइओ विभाग द्वारा कराया जा रहा है. योजना के संवेदक पंकज कुमार सिंह है. सड़क की कुल लंबाई 1.875 किमी है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत डीसी से की है. लगभग सात माह से काम बंद है. छात्रा दुलारी कुमारी तथा कंचन कुमारी ने कहा कि हमलोगों को साइकिल चलाने में काफी परेशानी होती है. तेतरिया मोड़ से तिलरा पथ का भी यही हाल है. इस सड़क का भी संवेदक पंकज सिंह है. इसका काम लगभग डेढ़ साल से बंद है. क्या कहते हैं इइ: आरइओ विभाग के इइ सुरेश कुमार महतो ने कहा कि संवेदक को अंतिम नोटिस दिया गया है. अगर वह काम नहीं करतााे है, तो उसे ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. उसको दुबारा निविदा निकाली जायेगी. स्वीकृति के लिए जेएसआरडीडीए के पास भेजा जायेगा.
Advertisement
ढाई साल बाद भी नहीं हुआ सड़क नर्मिाण
ढाई साल बाद भी नहीं हुआ सड़क निर्माणइटखोरी: 1 जर्जर सड़कइटखोरी. बानाजांग मोड़ भाया पकरिया गांव से मलकपुर मोड़ तक पक्की सड़क का निर्माण ढाई साल बाद बी भी पूरा नहीं हुआ. सड़क पर पत्थर निकल आये हैं. जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है. सड़क का निर्माण 13 मार्च 2013 को शुरू हुआ था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement