बरही : दोपहिया व चारपहिया वाहनों की चोरी की बढ़ती घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया के सामने ओल्ड जीटी रोड को जाम कर दिया. वे लोग अपराध नियंत्रण करने में पुलिस की विफलता के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. जाम का नेतृत्व कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर ने किया.
उसने कहा कि दोपहिया व चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. बरही पुलिस लापरवाह है. सोमवार को मो युसूफ के मोटरसाइकिल की चोरी हुई. इसके एक दिन पहले रविवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता अंसारी मलकोको निवासी की हीरो होंडा स्पेलेंडर जेएच10डी/2999 बरही बाजार से चोरी हुई.
30 अक्तूबर को कांग्रेस कार्यकर्ता मो शौकत की हीरो होंडा मोटरसाइकिल जेएच02जे/9585 बरही बाजार से चोरी हुई थी. इसके अलावा 29 अक्तूबर को बरही से दो बोलेरो गाड़ी की चोरी हुई. लेकिन पुलिस एक भी मामले का उदभेदन नहीं कर पायी. जामकर्ता अपराध नियंत्रण करने, बरही में पैंथर पुलिस नियुक्त करने व महत्वपूर्ण जगहों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने की मांग कर रहे थे.
डीएसपी के आश्वासन पर हटा जाम : डीएसपी विनोद कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर आलोक कुमार जामस्थल पर पहुंचे. डीएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. डीएसपी ने बीओआइ के जोनल मैनेजर के मोबाइल पर बात की. जोनल मैनेजर ने बैंक के बाहर में सीसीटीवी कैमरा शीघ्र लगवा देने का आश्वासन दिया.