चौपारण : जीटी रोड स्थित हथिया बाबा के पास से अगवा किये गये ट्रक का सुराग 72 घंटे के बाद भी नहीं मिल पाया है. ट्रक को शुक्रवार की रात को अगवा किया गया था. इस संबंध में ट्रक संख्या (आरजे07 जीसी/1071) के मालिक सह चालक किशना राम ने थाना में लिखित आवेदन दिया है.
क्या है आवेदन में : आवेदन में कहा गया है कि उनकी गाड़ी का टायर हथिया बाबा के पास पंर हो गया था. चालक एवं उपचालक इसे बनाने के लिए टायर खोल रहे थे. इसी बीच अज्ञात लोग आ धमके और बंदूक की नोंक पर दोनों को जंगल की ओर ले गये. वहां दोनों का हाथ–पांव रस्सी से बांध दिया.
किसी तरह दोनों रस्सी खोल कर जंगल से भाग कर ट्रक के पास आये तो ट्रक को गायब पाया. ट्रक बिकानेर से कटक के लिए चला था. ट्रक पर लदा सामान श्री राम कंपनी का बताया गया है. डीएसपी विनोद सिन्हा व थाना प्रभारी राजेश सिंह अनुसंधान में जुट गये हैं.