Advertisement
बाइक चोर गिरोह के आठ गिरफ्तार
हजारीबाग. शहर व आसपास के क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी है. लोग चोरी की घटना से परेशान हैं. इस पर विराम लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर लगातार छापामारी कर आठ आरोपी व छह मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. पकड़े गये आरोपियों में पदमा थाना क्षेत्र […]
हजारीबाग. शहर व आसपास के क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी है. लोग चोरी की घटना से परेशान हैं. इस पर विराम लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर लगातार छापामारी कर आठ आरोपी व छह मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है.
पकड़े गये आरोपियों में पदमा थाना क्षेत्र के चंपाडीह के वीरेंद्र कुमार, तिलेर के विकास कुमार, मेघनाथ कुमार, विक्की, सिंदूर स्थित झारखंड लॉज से गणेश कुमार, कटकमसांडी थाना क्षेत्र आराभुसाई के रितेश कुमार, महुंगाई गांव के सुरेंद्र राणा, इटखोरी थाना क्षेत्र के दिनेश कुमार यादव का नाम शामिल है. इनके पास से दो अपाची मोटरसाइकिल, तीन पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुआ.
नाटकीय ढंग से पकड़े गये मोटरसाइकिल चोर
एसपी अखिलेश कुमार झा के गुप्त सूचना पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापामारी दल का एक सदस्य ग्राहक बन कर अजीत कुमार से संपर्क किया. उससे 20 हजार रुपये में मोटरसाइकिल का सौदा तय किया गया. उसने इचाक मोड़ पर मोटरसाइकिल देने की बात कही. पुलिस इचाक मोड़ पहुंची.
वहां मोबाइल पर कहा गया कि इटखोरी मोड़ पर मोटरसाइकिल दी जायेगी. छापामारी दल इटखोरी मोड़ के पास पहुंच कर दो मोटरसाइकिल के साथ वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अजीत कुमार भाग गया. वीरेंद्र की निशानदेही पर विकास कुमार, मेघनाथ कुमार तथा अन्य आरोपी और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया.
एसपी ने कहा कि लोग अपनी मोटरसाइकिल में अलग से ताला लगा कर खड़ा करें. प्रयास करें कि मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रॉनिक्स लॉक लगावायें. छापामारी दल में बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा, साबीर हुसैन, पुलिसकर्मी कौशल कुमार, सतीश कुमार सिंह, मुकेश तिवारी, अनूप कुमार मंडल, पवन कुमार, राजेश राणा समेत अन्य जिला बल के जवान शामिल थे.
दो मोटरसाइकिल की चोरी
एक ओर पुलिस अभियान चला कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल की बरामदगी कर रही है. वहीं दूसरी ओर मोटरसाइकिल चोरी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रहा है. पांच अक्तूबर को संत कोलंबस कॉलेज के निकट से एक मोटरसाइकिल की चोरी हुई. दूसरी मोटरसाइकिल डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के निकट से चोरी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement