हजारीबाग : शहर के मीठा तालाब स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्कर्मा की पूजा 17 सितंबर को होगी. इसको लेकर मंदिर में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर की स्थापना 1994 में हुई थी. मंदिर को सजाया व संवारा जा रहा है. 17 सितंबर की सुबह गंगाजल से भगवान का जलाभिषेक होगा. इसके बाद पूजा-अर्चना की जायेगी. पप्पू विश्वकर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया है. पुजारी एसएन पाठक हैं. मंदिर के प्रबंधक युगल किशोर हैं.
जागरण कल
बरही : व्यवसायी संघ 17 सितंबर को बरही चौक पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन करेगा़ मौके पर 18 सितंबर की रात में जागरण का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि बरही एसडीओ शब्बीर अहमद होंगे़ आयोजन के लिए कमेटी बनायी गयी है़ संरक्षक श्याामदेव केसरी, अध्यक्ष संजय केसरी, मंत्री गणेश केसरी, कोषाध्यक्ष पप्पू केसरी बनाये गये हैं.