बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित पंकरी बरवाडीह में मेगालिथ स्थल पर 22 सितंबर को सूर्योदय के विहंगम दृश्य को खगोल प्रेमियों ने निहारा. पृथ्वी की अक्षांशीय देशांतर एवं परिक्रमा गति के कारण सूर्य ने उत्तरायन से दक्षिणायन की ओर करवट ली.
सूर्य एक्वीनोक्स प्वाइंटर पर दो मेगालिथ पत्थरों के बीच (वी आकार) उदित हुआ. इस दृश्य को खगोलविद समेत सैकड़ों लोगों ने देखा.