28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

सेवा शर्त गारंटी के बिना बंटवारा मंजूर नहीं हजारीबाग : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन विखंडन के विरुद्ध विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना–प्रदर्शन किया. यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्ण सिंह ने सेवा शर्त गारंटी के बिना कामगार यूनियन विद्युत विभाग का बंटवारा मंजूर नहीं करेगा. झारखंड जैसे छोटे राज्य में विद्युत बोर्ड का बंटवारा […]

सेवा शर्त गारंटी के बिना बंटवारा मंजूर नहीं

हजारीबाग : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन विखंडन के विरुद्ध विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरनाप्रदर्शन किया. यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्ण सिंह ने सेवा शर्त गारंटी के बिना कामगार यूनियन विद्युत विभाग का बंटवारा मंजूर नहीं करेगा.

झारखंड जैसे छोटे राज्य में विद्युत बोर्ड का बंटवारा करना दुर्भाग्यपूर्ण होगा. विद्युत कर्मी को राज्य सरकार द्वारा सरकारी कर्मी घोषित नहीं किये जाने पर यूनियन करो या मरो की लड़ाई लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी उन्हीं जगहों पर किया जा रहा है जहां पर बोर्ड को अधिक राजस्व मिलता है. राज्य में बिजली विभाग को चलाने के लिए 15 हजार कर्मियों की जरूरत है. वहां मात्र पांच हजार कर्मी 22 लाख उपभोक्ताओं की सेवा कर रहे हैं. धरनाप्रदर्शन के बाद कामगार यूनियन ने महाप्रबंधक धनेश झा को अध्यक्ष के नाम 14 सूत्री स्मार पत्र सौंपा.

इसमें पेंशन भुगतान की गारंटी, स्नातक उत्तीर्ण कर्मियों को तृतीय श्रेणी में नियुक्ति, अनुबंध कर्मियों का स्थायीकरण सहित कई मांगें शामिल है. मौके पर मंसूर खान, यशवंत लाल, भागवत प्रसाद, रामेश्वर महतो, ललन रजक, अजरुन रजक, सुबोध कुमार राय, श्रवण कुमार, हजारी राम, सफीउल्लाह खान, अमृत, रामप्रसाद, मधेश्वर सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें