कटकमसांडी : पश्चिमी वन प्रमंडल के रेंजर गोपालचंद्रा ने खुटरा गांव में चलायी जा रही अवैध आरा मशीन में छापामारी की. इस बाबत गांव के फिरोज शेख, कल्लू शेख, हसीब अंसारी के खिलाफ पेलावल ओपी में लकड़ी चोरी व लूटपाट का मामला दर्ज क राया है.
छापामारी दल में बैहिमर वन क्षेत्र के वनपाल अंबिका सिंह,वन रक्षी आदित्य नारायण शर्मा,चालक अनवर खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.