इचाक. डाढ़ा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी के पति दयानंद कुमार ने सोनी कंस्ट्रक्शन के पेटीदार अंगद कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में दयानंद ने लिखित आवेदन इचाक थाना को दिया है. जिसमें कहा गया है कि दयानंद अपने गंाव डाढ़ा से इचाक बाजार जा रहें थे. कुरथिया जंगल के पास पेटीदार अंगद कुमार अन्य चार सहयोगियों के साथ घात लगा कर खड़ा था. उसने आवाज देकर रूकने को कहा. इसके बाद सभी लोग आ कर घेर लिये. जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर जंगल की ओर ले गये. दयानंद ने बताया कि अंगद ने अपने सहयोगियों से कहा कि प्राक्कलन के अनुसार लुकइया पुल निर्माण कराने को कह रहे हैं. इसके बाद मेरे साथ मारपीट करने लगा. हल्ला करने के बाद वे लोग छोड़ कर भाग गये. आवेदन में अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर अंगद कुमार ने भी लिखित आवेदन दिया है. जिसमें दयानंद कुमार पर ढलाई कार्य रुकवाने, मारपीट करने, लेवी मंागने तथा 18 हजार रुपये छिनने का आरोप लगाया है.
Advertisement
पेटीदार पर मुखिया पति से मारपीट करने का आरोप
इचाक. डाढ़ा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी के पति दयानंद कुमार ने सोनी कंस्ट्रक्शन के पेटीदार अंगद कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में दयानंद ने लिखित आवेदन इचाक थाना को दिया है. जिसमें कहा गया है कि दयानंद अपने गंाव डाढ़ा से इचाक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement