बरही. बरही बस व टैक्सी स्टैंड का वर्ष 2015-16 के लिए 25 मार्च को भी नीलामी नहीं हो सकी़ नीलामी के लिए बरही एसडीओ ज्योत्सना सिंह व बरही अंचलाधिकारी संजय कुमार पांडेय अपने कर्मचारी नीलामी स्थल बरही अनुमंडल कार्यालय में तैयार बैठे थे पर नीलामी में बोली लगाने के लिए कोई भी डाक वक्ता इस बार भी सामने नहीं आया़ नीलामी किसी अगली तिथि के लिए स्थगित कर दिया गया़.
17 मार्च को भी डाक वक्ता उपस्थित नहीं होने के कारण नीलामी की कार्रवाई स्थगित की गयी थी़ अनुमंडलाधिकारी ज्योत्सना सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद डाक की नयी तिथि तय की जायेगी़ क्यों नहीं सामने आये डाक वक्ता बरही स्टैंड की नीलामी में रूची रखने वाले सिकन्दर निषाद, मनोज साहु ने बताया कि डाक की सुरक्षित जमा राशि अत्यधिक है़ इस सुरक्षित जमा राशि 87,43,450 रुपया के आधार पर डाक प्राप्त करने के बाद चुंगी के रूप में इतनी राशि की वसूली संभव नहीं़ डाक लेनेवाले को नुकसान होगा़ प्रशासन सुरक्षित जमा राशि में 50 प्रतिशत की कटौती यदि करता ह़ै तभी हमलोग डाक में भाग ले सकते हैं.