चौपारण : जीटी रोड स्थित सिंघरावां फ्रेंड्स पेट्रोल पंप से तीन लुटेरों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर 34 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. घटना रविवार की रात 11.30 बजे घटी. इस संबंध में सेल्स मैन गौतम राय ने थाना को लिखित आवेदन दिया है.
रिवाल्वर के बल पर दिया घटना को अंजाम : गौतम राय द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वे पंप कार्यालय में बैठकर डय़ूटी कर रहे थे. इसी बीच काउंटर के पास एक व्यक्ति आया और कार्यालय का दरवाजा खोलने को कहा. दोनों के बीच आनाकानी हुई. इसी बीच दो लोग और आ गये.
सेल्समैन पर रिवाल्वर तान दिया. कार्यालय का दरवाजा खुलते ही लुटेरे अंदर प्रवेश कर गये और कैश काउंटर से 34 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. सूचना पाते ही थाना प्रभारी केशव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उसके पहले लुटेरे भाग चुके थे. पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.