हजारीबाग : शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर छापामारी कर पुलिस ने भारी मात्र में लॉटरी का टिकट बरामद किया है. लॉटरी के अवैध कारोबार के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन जब्त किया गया है.
सिंघम नामक लॉटरी टिकट के साथ पकड़े गये लोगों पर टिकट थैला में लेकर बेचने का आरोप है. पैगोड़ा चौक, कचहरी चौक, पंच मंदिर चौक, अन्नदा चौक पर छापामारी की गयी. जिसमें भारी मात्र में लॉटरी का टिकट पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.