15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में बंद रहे मोबाइल दुकान

मोबाइल दुकानदार पर जानलेवा हमला, एसपी को ज्ञापन25हैज7में- एसपी को ज्ञापन देते मोबाइल दुकानदार.25हैज8में- इलाज कराता घायल दुकानदार मुन्ना.हजारीबाग. मैक्स मोबाइल दुकान के मालिक इकबाल हुसैन उर्फ मुन्ना पर जानलेवा हमला के विरोध में बुधवार को सभी मोबाइल दुकान को बंद रहें. दुकानदारों ने एसपी अखिलेश झा को घटना के संबंध में ज्ञापन देकर दोषी […]

मोबाइल दुकानदार पर जानलेवा हमला, एसपी को ज्ञापन25हैज7में- एसपी को ज्ञापन देते मोबाइल दुकानदार.25हैज8में- इलाज कराता घायल दुकानदार मुन्ना.हजारीबाग. मैक्स मोबाइल दुकान के मालिक इकबाल हुसैन उर्फ मुन्ना पर जानलेवा हमला के विरोध में बुधवार को सभी मोबाइल दुकान को बंद रहें. दुकानदारों ने एसपी अखिलेश झा को घटना के संबंध में ज्ञापन देकर दोषी युवकों को गिरफ्तार कर जेेल भेजने की मांग की गयी है. एसपी को दिये ज्ञापन में व्यवसायियों की सुरक्षा व अपराधियों की धर-पकड़ व लगाम लगाने की मांग की गयी है. क्या है मामला: 24 फरवरी की शाम को पंच मंदिर चौक स्थित मैक्स मोबाइल दुकान में ग्राहक बन कर तौसिफ (पिता- अनवर बुचड़) आया. इसके बाद जबरदस्ती दो पुरानी मोबाइल की बैटरी जो मेरे दुकान से खरीदी नहीं गयी थी. उसको बदलने की मांग करने लगा. बैटरी नहीं बदलने पर तौसिफ फोन करके कुछ लड़कों को बुलाया व भुजाली से दुकान के संचालक इकाबल उर्फ मुन्ना को घायल कर दिया. जिससे दुकान में अफरा-तफरी मच गयी. घायल मुन्ना का सदर अस्पताल में इलाज किया गया. स्थिति गंभीर होने पर रांची रिम्स रेफर कर दिया. सदर थाना में मामला दर्ज: घटना के बाद सदर थाना में 207/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमंे मुख्य आरोपी मो तौसिफ (पिता- अनवर) खलसावां गली को बनाया है. मोबाइल दुकान में जाकर रंगदारी मांगने व भुजाली से घायल करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें