17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजरप्पा में मिला अपहृत नीतीश

पदमा : पदमा से अपहृत छात्र नीतीश कुमार रजरप्पा के न्यू जमसीन गांव से बरामद हुआ है. पदमा पुलिस और रजरप्पा पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर 31 जुलाई रात लगभग 12 बजे श्रावण रजक नामक व्यक्ति के घर से बच्चे को बरामद किया. पुलिस ने अगवा करने में इस्तेमाल किये गये वैन को भी बरामद […]

पदमा : पदमा से अपहृत छात्र नीतीश कुमार रजरप्पा के न्यू जमसीन गांव से बरामद हुआ है. पदमा पुलिस और रजरप्पा पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर 31 जुलाई रात लगभग 12 बजे श्रावण रजक नामक व्यक्ति के घर से बच्चे को बरामद किया.

पुलिस ने अगवा करने में इस्तेमाल किये गये वैन को भी बरामद कर लिया. परंतु एक भी अपहरणकर्ता पुलिस के पकड़ में नहीं आया. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

क्या है मामला: 31 जुलाई को सुबह छह बजे पदमा प्रखंड के चम्पाडीह गांव निवासी मथेश्वर प्रसाद मेहता का 12 वर्षीय पुत्र नीतीश बरही डीएवी स्कूल जाने के लिए रोमी बंगला चौक पहुंचा. जहां वैन पर सवार दो युवक उसे यह कह कर अपने साथ ले गये कि उसके मामा बद्री मेहता सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं.

कुछ दूर जाने पर सदर अस्पताल हजारीबाग में भरती होने की बात कह कर उसे हजारीबाग ले जाने की बात कही. अपहरणकर्ता छात्र को इटखोरी करमा होते हुए कटकमसांडी मार्ग से बड़कागांव ले गये. जहां किसी व्यक्ति के घर पर अपहरणकर्ता रुक कर अपने कपड़े और बैग को बदला. इसके बाद छात्र को रामगढ़ के रजरप्पा क्षेत्र में ले गये.

पुलिस अपने तकनीकी और सूत्र से 14 घंटे के भीतर छात्र को खोज निकाला. इस बीच छात्र की मां रेखा देवी ने बताया कि 31 जुलाई को शाम चार बजे अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. इस संबंध में बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि अपहरण करनेवाले गिरोह का पता चल गया है. गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.

बच्चे के पिता साउदी अरब में काम करते हैं. फिरौती के लिए अपहरण किया गया था. उन्होंने कहा कि पदमा ओपी में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पदमा ओपी प्रभारी आभाष को रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें