Advertisement
गणतंत्र दिवस : मुख्य समारोह स्टेडियम में
हजारीबाग : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक विरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में 26 जनवरी की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों ने जानकारी दी. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि झांकी निकालने के लिए वे विभागों,स्वयं सेवी संस्थाओं को वाहन उपलब्ध कराएं. सहायक आयुक्त उत्पाद एवं […]
हजारीबाग : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक विरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में 26 जनवरी की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों ने जानकारी दी.
जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि झांकी निकालने के लिए वे विभागों,स्वयं सेवी संस्थाओं को वाहन उपलब्ध कराएं. सहायक आयुक्त उत्पाद एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद से कहा गया कि संबंधित थाना का सहयोग लेकर गणतंत्र दिवस को लेकर शराब की दुकान एवं वधशाला को बंद रखना सुनिश्चित करायें. मुख्य कार्यक्रम हजारीबाग स्टेडियम में होगा.
इसकी साफ-सफाई व गड्ढों को भरने की जिम्मेवारी आरइओ के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम : गणतंत्र दिवस पर इंदिरा गांधी की छात्रएं राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगी. दोपहर दो बजे से फैंसी क्रि केट मैच जिला प्रशासन बनाम मीडिया के बीच खेला जायेगा. सभी स्कूलों से छह से आठ बजे के बीच प्रभात फेरी निकाली जायेगी. पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा. नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर भवन के बाहर दो एलसीडी प्रोजेक्टर लगाये जायेंगे.
गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम : 25 जनवरी को क्रॉस कंट्री दौड़ होगी. दौड़ सुबह आठ बजे कनहरी हिल से स्टेडियम तक होगी. दोपहर 11 बजे से एक बजे तक पेंटिंग प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम में होगी. सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement