शिक्षकों ने किया सड़क जाम, गेट निर्माण कराने के आश्वासन के हटा जाम31बीजी7में- कर्णपुरा कॉलेज के टूटे हुए गेट को दिखाते प्राचार्य रामसेवक व अन्य शिक्षक बड़कागांव. बड़कागांव कर्णपुरा कॉलेज का आम्रपाली कोलियरी की हाइवा द्वारा गेट तोड़े जाने के बाद शिक्षकों ने रोड जाम कर दिया. सड़क जाम पूर्वाह्न छह बजे से लेकर नौ बजे तक रहा. प्राचार्य रामसेवक ने बताया कि आम्रपाली कोलियरी (टंडवा) से कोयला लेकर आ रही हाइवा में कर्णपुरा कॉलेज के गेट को बीती मंगलवार की रात नौ बजे रात में तोड़ दिया. बड़कागांव थाना के जेएसआइ यदु टुड्डु समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने एसडीओ के निर्देश पर सड़क जाम तोड़वाने के लिए वार्ता की गयी. वार्ता में बताया गया कि डेढ़ लाख की लागत से गेट का निर्माण आम्रपाली के जीएम या अंचल द्वारा करायी जायेगी. तब जाकर शिक्षकों ने जाम हटाया. जाम में रामकिशोर प्रसाद दांगी, किर्तिनाथ महतो, प्रेम जायसवाल, रामजान अंसारी, साधु शरण सिंह, निरंजन प्रसाद नीरज, लालदेव महतो, सनवीर कुमार, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार, रामकेश्वर कुशवाहा, नागेश्वर महतो, धानेश्वर महतो, धनु महतो, रामु महतो, भुवनेश्वर महतो सड़क जाम का नेतृत्व किया.
Advertisement
हाइवा ने तोड़ा कर्णपुरा कॉलेज का गेट
शिक्षकों ने किया सड़क जाम, गेट निर्माण कराने के आश्वासन के हटा जाम31बीजी7में- कर्णपुरा कॉलेज के टूटे हुए गेट को दिखाते प्राचार्य रामसेवक व अन्य शिक्षक बड़कागांव. बड़कागांव कर्णपुरा कॉलेज का आम्रपाली कोलियरी की हाइवा द्वारा गेट तोड़े जाने के बाद शिक्षकों ने रोड जाम कर दिया. सड़क जाम पूर्वाह्न छह बजे से लेकर नौ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement