Advertisement
हत्या की प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बकसपुरा गांव स्थित भेलवाटांड़ कुआं से तीन वर्षीय बच्चे का शव मिलने के बाद थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया. 28 दिसंबर की देर शाम बकसपुरा निवासी मो तमजिद के तीन वर्षीय पुत्र मो शैयाब का शव मिला था. मृतक शैयाब के पिता मो तमजिद ने मुफस्सिल […]
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बकसपुरा गांव स्थित भेलवाटांड़ कुआं से तीन वर्षीय बच्चे का शव मिलने के बाद थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया. 28 दिसंबर की देर शाम बकसपुरा निवासी मो तमजिद के तीन वर्षीय पुत्र मो शैयाब का शव मिला था. मृतक शैयाब के पिता मो तमजिद ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
इसके अनुसार बकसपुरा के मो महफूज, मो माजिद, शबनम खातून, रसदून खातून, मो शाबीर, मो शातिर, अनूप, रोशनी खातून एवं मो फिरोज को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मो शैयाब 28 दिसंबर को एक बजे से लापता था. दिनभर घरवाले शैयाब को ढूंढते रहे. बकसपुरा से कुछ दूर पर स्थित भेलवाटांड़ कुआं में ग्रामीणों ने झगर डाल कर बच्चे का शव निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि 2012 में इसी कुआं से मो सेराजउद्दीन के पुत्र फरदीन और मो मुकरम की पुत्री नगमा उर्फ चुलबुली का शव मिला था. सेराजउद्दीन, मो मुकरम एवं मो तमजिद तीनों भाई हैं. शबनम खातून और रसदून खातून को मुफस्सिल पुलिस थाना लायी है. इस मामले को लेकर 28 दिसंबर की देर रात तक बकसपुरा के ग्रामीण आक्रोशित थे. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पहुंच कर मामले को शांत कराया था.
क्या है मामला : प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2012 में आरोपी मो माजिद ने इचाक थाना क्षेत्र से एक बच्चे का अपहरण करके लाया था. मृतक के चाचा मुकरम ने अपहृत बच्चे को ढ़ूंढने में पुलिस को सहयोग किया था. उस समय उक्त आरोपियों ने इसे धमकी दी थी कि तीनों भाईयों को बेऔलाद कर देंगे. इसके बाद दो जुलाई 2012 को मो सेराजउद्दीन के पुत्र फरदीन और मो मुकरम की पुत्री नगमा की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले को लेकर मुफस्सिल (सदर) थाना कांड संख्या 556/12 एवं 557/12 को दर्ज किया गया था. इस मामले में मो मजिद, शबनम खातून, रसदून खातून, मो फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उक्त आरोपी जेल से छूटे हुए हैं. 28 दिसंबर 2014 को पुन: मो सेराजउद्दीन और मुकरम के भाई मो तमजिद के तीन वर्षीय पुत्र का शव कुआं से मिला. पीड़ित परिवार के लोगों ने इसी आधार पर घटना के बाद मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 1286/14 दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement