हजारीबाग : दहेज प्रताड़ना मामले का आरोपी पति मो सदरुद्दीन रिजवी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. उसके विरुद्ध पत्नी जैनब उर्फ फरहत इसरार ने सदर थाना में कांड संख्या 650/14 दर्ज कर आरोपी बनाया था.
पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, बच्चों के रख-रखाव व पालन-पोषण करने का ध्यान नहीं रखने का आरोप लगाया था. इस मामले में हलीमा खातून, हजरूल, मीनू, फरहत भी आरोपी है. फरहत का निकाह सदरूद्दीन के साथ 15 अप्रैल 2010 को हुआ था.