फ्लैग…कम परिहवन भत्ता के कारणहजारीबाग. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हजारीबाग जिले में रेडी टू इट फूड का उठाव करने से इनकार कर दिया है. इससे आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों,गर्भवती व धातृ महिलाओं को मिलनेवाला पोषाहार अक्तूबर में नहीं बंटा. सेविकाओं ने परिवहन भत्ता बढ़ाने की मांग सरकार से की है. जिले भर में करीब 1700 आंगनबाड़ी केंद्र है. इनमें एक लाख 43 हजार 544 लाभार्थी हैं. इन लाभार्थियों के बीच 476 मीट्रिक टन रेडी टू इट का वितरण किया जाता है.सरकार से दिया जानेवाला भत्ता : समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव के पत्रांक 1130 दिनांक 12 अगस्त 14 के अनुसार रेडी टू इट फूड का परिवहन भत्ता तय किया गया था. 0-5 किमी तक तीन रुपये प्रति बैग निर्धारित किया गया है. जबकि पांच किमी से अधिक व 10 किमी तक चार रुपये प्रति बैग,10 से 15 किमी पांच रुपये प्रति बैग व 15 से अधिक किमी पर छह रुपये प्रति बैग परिवहन भत्ता दिया जा रहा है. आंगनबाड़ी सेविकाओं के अनुसार परिवहन भत्ता वास्तविक वाहन भाड़ा से काफी कम है. जबकि प्रत्येक बैग में 18 किलो पोषाहार होता है. इससे आंगनबाड़ी सेविकाओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पीडीएस दुकानों की तुलना में आंगनबाड़ी केंद्र के रेडी टू इट फूड का परिवहन भत्ता कम है. हजारीबाग जिले में पीडीएस दुकान तक अनाज पहुंचाने का जिम्मा (होम डिलेवरी) जिला प्रशासन की है. जिला खाद्य आपूर्ति विभाग बरही जोन में 21 रुपये प्रति क्विंटल व हजारीबाग सदर अनुमंडल जोन में 29 रुपये 80 पैसे प्रति क्विंटल चावल पहुंचाता है.जबकि रेडी टू इट फूड केंद्रों तक पहुंचाने में सरकार द्वारा 16.66 रुपये प्रति क्विंटल आता है.कर्मचारियों को स्थानांतरण भत्ता देने की व्यवस्थाझारखंड सरकार के किसी कर्मचारी व अधिकारी का स्थानांतरण दूसरी जगह पर होता है तो सरकार स्थानांतरण के दौरान कर्मचारियों को परिवहन भत्ता देने की व्यवस्था की है. सरकार के पत्रांक संख्या 2686 दिनांक चार अगस्त 2009 के अनुसार कर्मचारियों का परिवहन भत्ता निर्धारित है. इसके अनुसार यदि समान का वजन छह टन के अंदर हुआ तो 18 रुपये प्रति किमी देता है. इसी तरह कोई कर्मचारी सरकारी काम से दूसरी जगह जाता है तो वास्तविक दर के आधार पर परिवहन खर्च देने की व्यवस्था है.प्रखंडकुल लाभार्थीउपमा पकेटपंजीरी पैकेटसदर69310815केरेडारी76240817सदर ग्रामीण127081328चौपारण12577 1725कटकमसांडी159831835बरही126551329बड़कागांव10942 1224इचाक153931635विष्णुगढ़155202032चुरचू51830612बरकट्ठा177712138पदमा58430613डाडी44140510
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड… रेडी टू इट फूड उठाने से इनकार
फ्लैग…कम परिहवन भत्ता के कारणहजारीबाग. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हजारीबाग जिले में रेडी टू इट फूड का उठाव करने से इनकार कर दिया है. इससे आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों,गर्भवती व धातृ महिलाओं को मिलनेवाला पोषाहार अक्तूबर में नहीं बंटा. सेविकाओं ने परिवहन भत्ता बढ़ाने की मांग सरकार से की है. जिले भर में करीब 1700 आंगनबाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement