30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…छठ घाट, इमामबाड़ा व करबला की होगी सफाई

वार्ड पार्षद को 15 -15 अतिरिक्त दैनिक मजदूर लगाने की जिम्मेवारीहजारीबाग.नगर परिषद स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष अंजलि कुमारी ने की. बैठक में छठ व मुहर्रम को लेकर साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया. शहर के सभी 32 वार्डों में सफाई कार्य के लिए सफाई कर्मी निर्धारित किये गये ह़ैं. इसमें […]

वार्ड पार्षद को 15 -15 अतिरिक्त दैनिक मजदूर लगाने की जिम्मेवारीहजारीबाग.नगर परिषद स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष अंजलि कुमारी ने की. बैठक में छठ व मुहर्रम को लेकर साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया. शहर के सभी 32 वार्डों में सफाई कार्य के लिए सफाई कर्मी निर्धारित किये गये ह़ैं. इसमें प्रत्येक वार्ड पार्षद को 15 -15 अतिरिक्त दैनिक मजदूर लगाने की जिम्मेवारी मिली है. ये लोग वार्ड के छठ घाट, इमामबाड़ा, करबला के आसपास सफाई करेंगे.नगर परिषद सभी चिह्नित स्थलों पर पानी व बिजली की व्यवस्था करायेगी.छठ पर्व के बाद शुरू होगा सर्वे का काम: नगर परिषद क्षेत्र का सर्वे कार्य छठ पर्व के बाद शुरू किया जायेगा. सर्वे कार्य हजारीबाग साक्षरता कर्मी और नगर परिषद के तहसीलदार संयुक्त रूप से करेंगे. शहर के सभी वार्डों में दो-दो साक्षरता कर्मी व एक तहसीदलदार सर्वें कार्य क रेंगे. इसमें नगर परिषद से अनुमति(नक्शा) लेकर मकान बनानेवाले और बिना नक्शा के मकान बनानेवालों लोगों की सूची बनायी जायेगी. सर्वे कार्य से टैक्स निर्धारण का खाका तैयार किया जायेगा.सफाई कर्मी को मिलेगा एप्रोन : नगर परिषद क्षेत्र में सफाई करनेवाले कर्मियांे को दो-दो एप्रोन (बंडी कोट) मिलेगा. सफाई कार्य के समय कर्मी इस एप्रोन को पहन कर शहर की सफाई का कार्य करेंगे. जिससे शहरवासी सफाई कर्मी को पहचान कर उससे सफाई का काम करा सकते हैं. नगर परिषद में टेक्निकल पद पर बहाली की आवश्यकता होगी तो अखबार में इसका विज्ञापन दिया जायेगा. बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कु मार साव, स्थायी समिति सदस्य वार्ड पार्षद विजय चौधरी,कमल गोप,मो नसीम, विश्वनाथ विश्वकर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें