13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपारण में ढाई साल से चल रहा है फरजी कागजात बनाने का काम

चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर पिछले ढाई साल से अवैध रूप से फरजी कागजात बनाने का गोरखधंधा चल रहा है.शनिवार देर रात दनुआं के मधुवन लाइन होटल में छापामारी के बाद प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उक्त होटल के अलावा और कई जगह पर वैहती बनाने के आड़ में यह धंधा चल […]

चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर पिछले ढाई साल से अवैध रूप से फरजी कागजात बनाने का गोरखधंधा चल रहा है.शनिवार देर रात दनुआं के मधुवन लाइन होटल में छापामारी के बाद प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उक्त होटल के अलावा और कई जगह पर वैहती बनाने के आड़ में यह धंधा चल रहा है. इस कारोबार का सरगना यूपी से जुड़ा हुआ है. इस तरह के कागजात बनाने में कई स्थानीय युवक जुड़े हैं. इसके पूर्व भी पुलिस ने दो अन्य लाइन होटल में छापामारी कर इस तरह के कागजात बनाने के आरोप में दो लोगों को जेल भेज चुकी है. बताया जाता है कि बरही से चौपारण के बीच एक पेट्रोल पंप पर भी कागजात बनाने का काम बड़े पैमाने पर होता है. यहां बिहार के शेरघाटी के युवक कागजात बनाने का काम करते हैं. इनका काम बरही से शेरघाटी तक चलता है. चोरदाहा में लगे समेकित चेकपोस्ट पर गाड़ी चालक इस तरह के कागजात को दिखा कर पास हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें