पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग
दारू : दारू प्रखंड के इरगा बडवार गांव में हाथियों ने रविवार रात उत्पात मचाया. इसमें हाथियों ने सात घरों को तोड़ डाला. करीब चार एकड़ में लगे मकई के फसल व धान के बिचड़े को बरबाद कर दिया. हाथियों का झुंड रात 11 बजे करीब गांव घुसा. हाथी लखन यादव का दरवाजा तोड़ कर रखे चावल, मकई, आटा खा गये. जालो यादव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
हाथी का बच्च घर में घुस कर पलंग को भी तोड़ डाला. महादेव यादव, सोहन यादव, मुंशी यादव, गुली यादव,रामचंद्र यादव, भुवनेश्वर यादव, कैलाश यादव का मकई व धान के बिचड़े को बरबाद कर दिया. सिलाई मशीन, साइकिल को नुकसान पहुंचाया. दारू प्रमुख ललिता देवी ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग वन विभाग से की है.
टाटीझरिया. भराजो गांव में हाथियों ने रविवार रात जम कर उत्पात मचाया. भराजो मुखिया अशोक कुमार की चहारदीवारी, अदरख, मकई, जगदीश महतो के बांस को तोड़ दिया. शिबा महतो के खेत में लगे धान के बिचड़े को बरबाद कर दिया. तुलसी वर्मा की चहारदीवारी, नारियल के पेड़ को तोड़ दिया, बाबू महतो के मकई का फसल, जमाही रविदास के मकई का फसल और मंगर महतो, पोखन महतो की चहारदीवारी तोड़ दी. हाथियों के भय से ग्रामीणों में दहशत है.