हजारीबाग : दारू बीओआइ एटीएम से 23 हजार रुपये की फरजी निकासी कर ली गयी. यह घटना मंगलवार दोपहर 2.26 बजे हुई है. मंगरपट्टा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका यशवंती कुमारी बीओआइ एटीएम में रुपये निकासी करने पहुंची. एटीएम कार्ड डालने के बाद रुपया नहीं निकला. इसी समय दो युवक एटीएम के अंदर घुसे.
शिक्षिका से एटीएम कार्ड मांग कर एटीएम में डाला. फिर निकाला. दो हजार रुपये एटीएम से निकला. कुछ ही मिनट में उसके एटीएम से 23 हजार रुपये की निकासी फरजी तरीके से युवकों ने कर ली. यह जानकारी शिक्षिका को तब हुई जब अपने एकाउंट में बैलेंस की जानकारी ली. महिला बीओआइ शाखा प्रबंधक से इस बात की शिकायत की. शाखा प्रबंधक ने शिक्षिका को मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही.