हजारीबाग : जिले से हज यात्रा 2014 पर जानेवाले आजमीनों को यात्रा की दूसरी और आखिरी किस्त की राशि हज कमेटी को जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2014 है. जामा मस्जिद सचिव गुलाम मोइनउद्दीन ने सभी हज यात्रियों से कहा है कि आखिरी किस्त ग्रीन के लिए एक लाख 11 हजार 200 रुपये और अजीजिया के लिए 80,450 रुपये जमा करना है.
राशि स्टेट बैंक के किसी भी शाखा में हज कमेटी द्वारा निर्धारित पे सिलिप में जमा करना है. जमा हो जाने के बाद इसकी सूचना हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई को भेज दें. पेन स्लीप में हाजी का नाम, कवर नंबर और बैंक रिफ्रेंस नंबर लिखना जरूरी है. पे स्लीप उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में सचिव जामा मस्जिद से प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के लिए 9430391280, 7739789788 पर संपर्क कर सकते है.