23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….जब छठ घाट में हुआ विस्फोट, बच्चे के हाथ की उड़ी कलाई, गंभीर

सरिया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध राय तालाब के छठ घाट पर हुआ विस्फोट, जांच में जुटी पुलिस हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के सरिया बाजार स्थित प्रसिद्ध राय तालाब के छठ घाट पर सोमवार अपराह्न लगभग दो बजे अचानक हुए विस्फोट में वहां खेल रहे एक बच्चे के दायें हाथ की कलाई उड़ गयी. […]

सरिया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध राय तालाब के छठ घाट पर हुआ विस्फोट, जांच में जुटी पुलिस
हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के सरिया बाजार स्थित प्रसिद्ध राय तालाब के छठ घाट पर सोमवार अपराह्न लगभग दो बजे अचानक हुए विस्फोट में वहां खेल रहे एक बच्चे के दायें हाथ की कलाई उड़ गयी. इसके अलावा उसका पैर-मुंह आदि जख्मी हो गये. विस्फोट की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़ कर घटना स्थल पहुंचे. वहां बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया लाया गया. वहां इलाज के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर भेज दिया गया.
बताते हैं कि घायल बालक चंद्रमारणी गांव के पूरन मंडल का पुत्र सूरज मंडल (10) है. राय तालाब स्थित छठ पूजा के लिए बनाये गये घाट के पास वह खेल रहा था. इसी बीच अचानक वहां जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आकर उसका दायां हाथ क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक पून्नई उरांव घटना स्थल पर पहुंचे और इसका जायजा लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार को छठ महापर्व का पहला अर्घ्य अर्पित किया जाना है. इसे लेकर घाट का निर्माण किया गया है.
संभावना जतायी जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने त्योहार में विघ्न डालने के लिए विस्फोटक पदार्थ को छठ घाट में मिट्टी के नीचे दबा कर रख दिया होगा. जो अचानक विस्फोट कर गया और वहां खेल रहा बालक उसकी चपेट में आ गया. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इसकी जांच की मांग की है. घटनास्थल पर मिट्टी के कलश के टुकड़े तथा घायल बच्चे की हथेली के मांस के टुकड़े हड्डियां जहां-तहां बिखरा पड़ा है. घायल बालक संत मेरी पब्लिक स्कूल में तृतीय वर्ग का छात्र है.
क्या कहती है पुलिस
इधर सहायक अवर निरीक्षक पुन्नई उरांव ने कहा कि संभावना है कि बच्चा पटाखा फोड़ रहा होगा, जो हाथ में ही उड़ गया. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें