22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव: सुविधाओं का भारी अभाव

बड़कागांव : बड़कागांव का विद्युत सब स्टेशन चार एसबीओ के भरोसे है. यह विद्युत सब स्टेशन केरीगढ़ा में स्थित है. विद्युत सब-स्टेशन में डेमोटांड़ से कभी 130 एंपीयर, तो कभी 140, तो कभी 160 एंपीयर बिजली मिलती है. इसे चार फीडरों में विभक्त कर दिया जाता है. सब-स्टेशन के बादम फीडर में 35 गांव को […]

बड़कागांव : बड़कागांव का विद्युत सब स्टेशन चार एसबीओ के भरोसे है. यह विद्युत सब स्टेशन केरीगढ़ा में स्थित है. विद्युत सब-स्टेशन में डेमोटांड़ से कभी 130 एंपीयर, तो कभी 140, तो कभी 160 एंपीयर बिजली मिलती है. इसे चार फीडरों में विभक्त कर दिया जाता है. सब-स्टेशन के बादम फीडर में 35 गांव को बिजली जाती है. बड़कागांव फीडर में सबसे ज्यादा गांव को जोड़ा गया है. इस फीडर 70 गांव में बिजली दी जाती है. नगड़ी फीडर में 25 गांव, आंगो फीडर में 15 गांवों को बिजली दी जाती है.

बड़कागांव विद्युत सब-स्टेशन से केरेडारी के 83 गांव, टंडवा प्रखंड के 10 गांव एवं सिमरिया के कुछ गांवों में बिजली दी जाती है. सब-स्टेशन में 130 से लेकर 160 एंपियर विद्युत प्राप्त होती है. यही कारण है कि बड़कागांव ,केरेडारी ,टंडवा एवं सिमरिया के कुछ गांव में बिजली बांट बांट कर दी जाती है. यही कारण है कि बड़कागांव प्रखंड में आंखमिचौनी होती रहती है . यहां चार एसबीओ हैं. राजू महतो,बैजनाथ महतो, सुरेश प्रसाद कुशवाहा व अष्टेम कुजूर पर जिम्मेवारी है. इन कर्मियों के देखरेख में बिजली का वितरण किया जाता है. विद्युत कर्मियों ने बताया कि बड़कागांव विद्युत सब-स्टेशन में 320 एंपीयर बिजली की आवश्यकता है. यहां 130 से 140 एंपीयर ही विद्युत प्राप्त होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें