23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता भी आगे आये

डीएसपी ने कहा,ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए हजारीबाग : शहर में ट्रैफिक अभियान के तहत तीसरे दिन मंगलवार को सड़क पर खड़े वाहनों को हटाया गया. डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में इंद्रपुरी चौक से लक्ष्मी टॉकीज तक मेन रोड में पैदल पेट्रोलिंग की गयी. इसमें ट्रैफिक इंचार्ज रामाशंकर मिश्र समेत काफी संख्या […]

डीएसपी ने कहा,ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए

हजारीबाग : शहर में ट्रैफिक अभियान के तहत तीसरे दिन मंगलवार को सड़क पर खड़े वाहनों को हटाया गया. डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में इंद्रपुरी चौक से लक्ष्मी टॉकीज तक मेन रोड में पैदल पेट्रोलिंग की गयी. इसमें ट्रैफिक इंचार्ज रामाशंकर मिश्र समेत काफी संख्या में ट्रैफिक पुलिस शामिल थे. डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने शहर के व्यवसायियों एवं आम लोगों से अपील किया कि ट्रैफिक सुधार में सहयोग करें.

अभियान तभी सफल होगा जब हर व्यक्ति स्वयं की जवाबदेही को समझते हुए सहयोग करेंगे. सड़क पर खड़े वाहन के मालिकों को चेतावनी दी गयी. कई वाहन व मोटरसाइकिल सड़क के बीचोबीच खड़ा किया गया था. वैसे वाहनों को सड़क से हटाया गया. डीएसपी ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सड़क पर वाहन खड़ा करने पर लगनेवाले दंड को भी बताया जा रहा है. अभी चलान रसीद नहीं काटा जा रहा है. लेकिन आनेवाले दिनों में यातायात नियम का पालन कराने के लिए यह कार्रवाई शुरू होगी.

डीएसपी ने बताया कि समय-समय पर ट्रैफिक सुधार अभियान की मोनेट्रिंग स्वयं करूंगा. नियम पालन कराने में ट्रैफिक पुलिस की भागीदारी की समीक्षा होगी. बेहतर कार्य करनेवाले ट्रैफिक पुलिस को भी प्रोत्साहित करने के लिए वरीय अधिकारियों को जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि मूल उद्देश्य यह है कि शहर वासियों को यह समझना होगा कि यह शहर उनका है. समस्या उन्हें ही होती है. पुलिस प्रशासन को सहयोग देकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें