13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम बजट के विरोध में धरना, कहा चंद घरों में ही रौनक

हजारीबाग : केंद्रीय आम बजट के खिलाफ हजारीबाग के विभिन्न संगठनों ने एकदिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस के विनोद सिंह ने की, जबकि संचालन गणेश कुमार सीटू ने किया. वक्ताओं ने कहा कि यह बजट एक धोखा है. मोदीजी का आम बजट चंद लोगों के घरों का रौनक है. कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना […]

हजारीबाग : केंद्रीय आम बजट के खिलाफ हजारीबाग के विभिन्न संगठनों ने एकदिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस के विनोद सिंह ने की, जबकि संचालन गणेश कुमार सीटू ने किया.
वक्ताओं ने कहा कि यह बजट एक धोखा है. मोदीजी का आम बजट चंद लोगों के घरों का रौनक है. कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 300 करोड़ रुपये की कटौती से देश में 27 लाख आंगनबाड़ी केंद्र प्रभावित होगा. शिक्षा में कटौती से शिक्षा व्यवस्था लचर होगी. वहीं मनरेगा में पैसा नहीं देने से पूरे देश में करीब 47 करोड़ असंगठित मजदूरों के परिवारों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.
धरना को संबोधित करनेवालों में विजय यादव, दिनेश सिंह राठौर, मनोज गुप्ता, अवेधश सिंह, विपिन कुमार सिन्हा, विजय मिश्रा, निसार अहमद भोला, हरीश श्रीवास्तव, शमशेर अलाम, संजय तिवारी, उत्तम कुमार महतो, उषा रानी टोप्पो, अकील अहमद, बबीता कुमारी, वीरेंद्र सिंह, गुलाम जिलानी, साजिद हुसैन, राजू चौरसिया, प्रकाश मेहता, रामेश्वर राम कुशवाहा, एनुल हक, पिंटू कुमार यादव, गोपाल राम, विनोद गुरु, शंकर लाल, अजीत कुमार वर्मा, दशरथ प्रसाद, विजय राम, राजेंद्र स्वर्णकार, प्रदीप कुमार मेहता, परमानंद प्रसाद मेहता, राजेश कुमार, रंजीत यादव, अनिल कुमार राम, सरयू यादव, अनंत कुमार मेहता के नाम शामिल है. धन्यवाद ज्ञापन राज चौरसिया ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें