24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि में अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक, छात्र संघ का चुनाव दिसंबर में

हजारीबाग: विनोबाभावे विश्वविद्यालय में अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक शनिवार को कुलपति प्रो रमेश शरण की अध्यक्षता में कांफ्रेंस हॉल में हुई. बैठक में सभी कॉलेजों में कॉमर्स, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जल्द करने का निर्देश प्राचार्यों को दिया गया. दिसंबर-2017 में छात्र […]

हजारीबाग: विनोबाभावे विश्वविद्यालय में अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक शनिवार को कुलपति प्रो रमेश शरण की अध्यक्षता में कांफ्रेंस हॉल में हुई. बैठक में सभी कॉलेजों में कॉमर्स, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जल्द करने का निर्देश प्राचार्यों को दिया गया. दिसंबर-2017 में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर सहमति बनी.

सभी कॉलेजों में महिला सेल का गठन करते हुए इसे सक्रिय रखने का निर्देश कुलपति ने प्राचार्यों को दिया. 30 अक्तूबर से पांचवें समेस्टर की पढ़ाई हर हाल में शुरू करने का निर्देश कुलपति ने प्राचार्यों को दिया. वहीं कॉलेजों में बायोमैट्रिक सिस्टम काम कर रहा है कि नहीं, इससे संबंधित उपस्थिति प्रतिवेदन सौंपने के लिए कहा गया. कॉलेज में शिक्षकों का स्वीकृत पद, कार्यरत बल एवं रिक्त पद की अद्यतन स्थिति मांगी गयी. कॉलेजों में द्वितीय पाली में पढ़ाई हो रही है या नहीं, इसकी जानकारी सभी प्राचार्यों से मांगी गयी है.

संध्याकालीन पढ़ाई शुरू होगी: बीएससीटी कॉलेज बोकारो, पीकेआरएम कॉलेज धनबाद एवं जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया समेत सभी जिला मुख्यालयों के कॉलेज में संध्याकालीन पढ़ाई शुरू होगी. इसमें जो लोग नौकरी पर हैं, इन्हें पढ़ाया जायेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर विद्यार्थियों के नामांकन को बढाने का निर्देश कुलपति ने प्राचार्यों को दिया है.

नये सत्र की तैयारी पर चर्चा: नये सत्र के लिए सभी प्राचार्यों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया. इसके तहत मास्टर प्लानिंग, टाइम टेबल, लेक्चर प्लान एवं लेशन प्लान तैयार कर एक सप्ताह के अंदर कुलपति ने मांगा है. सभी कॉलेजों में अकाउंटेंट, पीटीआइ एवं लाइब्रेरियन की आवश्यकता से संबंधित प्रतिवेदन सौंपने के लिए प्राचार्यों को कहा गया.

प्रस्ताव भेजने पर सहमति : प्राचार्यों को निर्देश दिया गया कि सभी शिक्षकों का शोध प्रकाशन, शोध प्रोजेक्ट एवं पेपर पब्लिकेशन का पूर्ण ब्योरा बनाकर विश्वविद्यालय को सौंपें. जिन कॉलेजों का नैक नहीं हुआ है, वे जल्द से जल्द प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजें. सभी कॉलेजों से पिछले वर्षों का प्रगति प्रतिवेदन मांगा गया है. साथ ही साथ अगले वर्ष की योजना भी मांगी गयी है.

जागरूकता की जरूरत: सभी प्राचार्यों से कुलपति ने कहा है कि विश्वविद्यालय की गरिमा को ध्यान में रखते हुए शिक्षक अवकाश के समय में स्टेशन लीव की स्वीकृति करा कर ही मुख्यालय को छोड़ें. कॉलेजों में शौचालय एवं पेयजल, साफ-सफाई के लिए जागरूकता का कार्यक्रम चलायें. विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए सभी कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल बनाकर प्लेसमेंट ऑफिसर की नियुक्ति करें और विश्वविद्यालय को सूचना दें कि कॉलेज से कितने विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है. विद्यार्थियों ने एनएसएस मद में ली जानेवाली 20 रुपये की रकम से दस रुपये विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग में भेजने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें