हजारीबाग : नर्सिंग की छात्रा ज्योति कुमारी की हत्या के मामले में मृतका के पिता रामपति साव ने बड़ा बाजार टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हत्या की आशंका ज्योति के पति योगेंद्र कुमार साहू पर जतायी गयी है. पुलिस ने मृतका के पति योगेंद्र कुमार साहू को हिरासत में ले लिया है.
डीएसपी चंदन कुमार वत्स और टीओपी प्रभारी नथूनी प्रसाद यादव उससे पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि पुलिस के समक्ष मृतका के पति ने हत्या में अपनी संलिप्तता जाहिर नहीं की है. पुलिस ने ज्योति का मोबाइल जब्त कर लिया है. कॉल डिटेल से ही मामले का खुलासा हो पायेगा. बीट पदाधिकारी विजय प्रसाद सिह ने कहा कि कमरे की जांच करने पर देखा गया कि टेबल पर नाश्ता का खाली प्लेट पड़ा हुआ था. संभवना जतायी जा रही है कि हत्या से पहले जो भी वहां पहुंचा था, उसने वहां नाश्ता किया, जिसके बाद महिला की हत्या हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.