22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी सेल्फ स्टडी पर दें ध्यान : उपायुक्त

हजारीबाग : संत जेवियर्स स्कूल की ओर से सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम लानेवाले को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. गुरुवार को ऑडिटोरियन में सम्मान समारोह में डीसी रविशंकर शुक्ला ने टॉपर 24 विद्यार्थियों को मेमोंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. डीसी ने कहा कि छात्र लक्ष्य निर्धारित कर शांत भाव […]

हजारीबाग : संत जेवियर्स स्कूल की ओर से सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम लानेवाले को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. गुरुवार को ऑडिटोरियन में सम्मान समारोह में डीसी रविशंकर शुक्ला ने टॉपर 24 विद्यार्थियों को मेमोंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. डीसी ने कहा कि छात्र लक्ष्य निर्धारित कर शांत भाव से अध्ययन करें, उन्हें सफलता मिलेगी. कक्षा में जो पढ़ाई होती है, उसे 24 घंटे के अंदर रिवाइज्ड करने की आदत डालें. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सेल्फ स्टडी पर जोर दें.
विद्यार्थियों ने उपायुक्त से देश, राज्य और शहर से जुड़े सामाजिक सरोकार से संबंधित प्रश्न पूछे. इनमें हजारीबाग की ट्रैफिक व्यवस्था, स्वच्छ भारत अभियान, जिले में ओडिएफ की स्थिति. वीआइपी सुरक्षा के नाम पर आम लोगों को होनेवाली दिक्कत और शहर के बिगड़ते माहौल से संबंधित सवाल पूछे गये. डीसी ने बच्चों के प्रश्नों का जवाब दिया. प्राचार्य फादर रौशनर खलको ने कहा कि इस वर्ष 214 विद्यार्थी 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे.
इनमें 123 विज्ञान में, 65 कॉमर्स और 26 विद्यार्थी कला संकाय में शामिल हुए थे. रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. सभी संकायों के 24 बच्चों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए. संचालन शिक्षक डेबर्थ मित्रा ने की. मौके पर फादर मनोज, खेल शिक्षक भैया मुरारी सिन्हा समेत सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें