15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस सरदार के कारण 45 मजदूर यूपी में फंसे हैं, वह गुमला में घूम बेखौफ रहा है

इधर, सरदार मोती नायक ने बताया कि वह आठ महीना पहले गुमला जिले के मजदूरों को उत्तर प्रदेश के दीनापुर वाराणसी के ईंट भट्ठा में ले जाकर काम पर लगवाया है. काम में लगवाने के बाद वह अपना कमीशन लेकर वापस गुमला आ गया. उन्होंने यह भी बताया कि जब मजदूर उत्तर प्रदेश जा रहे थे. उस समय कुछ मजदूरों को पहले ही पैसा दिया गया था. किसी को पांच तो किसी को 10 हजार रुपये दिया गया है. मजदूरों ने आठ महीने ईंट भट्ठा में काम किया है. मैं जब उत्तर प्रदेश जाकर ईंट भटठा मालिक से कहूंगा.

गुमला : जिस सरदार के कारण 45 मजदूर उत्तर प्रदेश में फंसे हुए हैं. वह सरदार गुमला में खुलेआम घूम रहा है. सरदार का नाम मोती नायक है और उसका घर गुमला शहर से सटे करौंदी गांव में है. गुमला में वह राजमिस्त्री का काम कर रहा है. वहीं सरदार मोती नायक के कारण यूपी में फंसे मजदूर व उसके बच्चे गुमला आने के लिए परेशान हैं. मजदूरों ने बुधवार को पुन: प्रभात खबर कार्यालय गुमला में फोन कर मदद की गुहार लगायी है.

इधर, सरदार मोती नायक ने बताया कि वह आठ महीना पहले गुमला जिले के मजदूरों को उत्तर प्रदेश के दीनापुर वाराणसी के ईंट भट्ठा में ले जाकर काम पर लगवाया है. काम में लगवाने के बाद वह अपना कमीशन लेकर वापस गुमला आ गया. उन्होंने यह भी बताया कि जब मजदूर उत्तर प्रदेश जा रहे थे. उस समय कुछ मजदूरों को पहले ही पैसा दिया गया था. किसी को पांच तो किसी को 10 हजार रुपये दिया गया है. मजदूरों ने आठ महीने ईंट भट्ठा में काम किया है. मैं जब उत्तर प्रदेश जाकर ईंट भटठा मालिक से कहूंगा.

तभी मजदूरों का बकाया मजदूरी मिलेगी. मोती नायक ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बस नहीं चल रही है. भाड़ा में गाड़ी लेकर यूपी जाने में अधिक पैसा लगेगा. इसलिए एक जुलाई तक का इंतजार कर रहा हूं कि कोई गाड़ी मिल जाये तो मैं उत्तर प्रदेश जाकर सभी मजदूरों को वहां से लेकर गुमला पहुंचा दूंगा. मोती ने यह भी बताया कि वह चार लाख रुपये लेकर नहीं भागा है. सारा पैसा ईंट भट्ठा मालिक के पास है.

स्टेट कंट्रोल हरकत में आया :

इधर, प्रभात खबर में मजदूरों के फंसे होने का समाचार छपने के बाद श्रम विभाग गुमला हरकत में आया. श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने मजदूरों के फंसे होने की जानकारी स्टेट कंट्रोल रूम झारखंड को दी. श्रम अधीक्षक से मिली जानकारी के बाद स्टेट कंट्रोल की टीम उत्तर प्रदेश की सरकार से संपर्क कर सभी मजदूरों को उनका मजदूरी भुगतान कराते हुए वापस गुमला भेजने की व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही श्रम विभाग के अधिकारियों ने मजदूरों से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना है.

सरदार मोती को खोज रही पुलिस :

यूपी में फंसे एक मजदूर ने प्रभात खबर को बुधवार को फोन कर बताया कि सरदार मोती नायक हमलोगों का पैसा लेकर भाग गया है. उसके पास चार लाख रुपये है. सरदार मोती नायक को पकड़ने के लिए गुमला के पुलिस अधिकारी से फोन पर बात की है. साथ ही मोती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. अनुज ने कहा कि मैंने जिस वरीय पुलिस अधिकारी से बात की है. उक्त अधिकारी ने कहा है कि सरदार मोती नायक को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है.

मैंने मजदूरों से फोन पर बात की है. उन्हें हिम्मत बंधाया है. मजदूरों को वापस लाने की पहल की जा रही है. संभवत: शुक्रवार को सभी मजदूरों का मजदूरी भुगतान हो जायेगा और उन्हें गुमला भेजने के लिए अलग से बस की व्यवस्था की जायेगी. उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से इस संबंध में बात हुई है. वहीं सरदार मोती नायक को फोन किया गया था. वह फोन रिसीव नहीं कर रहा है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

एतवारी महतो, श्रम अधीक्षक, गुमला.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें